फूफ में जाम की वजह से 12 घण्टे थमे रहे पहिये

भिण्ड, 28 नवम्बर। नेशनल हाईवे 719 पर फूफ से उदी तक शनिवार की रात 12 बजे से रविवार को दोपहर 12 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में लगभग दो हजार छोटे और बड़े वाहन फंसे रहे। फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर देवीदीन अनुरागी और समस्त फूफ थाने के पुलिस बल ने मौे पर पहुंचकर जाम को खुलवाया।
उप्र पुलिस और आरटीओ द्वारा ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, इस जाम की वजह से आम जन का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है, मगर ना ही मध्य प्रदेश और ना ही उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, आमजनों में इस जाम की स्थिति को देखकर फोरलेन बनाने की मांग बहुत तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि जब तक फोरलेन नहीं बनेगी तब तक ना ही दुर्घटना में कोई कमी आएगी और ना ही जाम की स्थिति को खत्म किया जा सकता।