भिण्ड, 12 नवम्बर। सेवा भारती मातृछाया भिण्ड में नन्ही पूर्णिमा की किलकारी फिर से गूंजेगी। जिला चिकित्सालय भिण्ड के एसएनसी वार्ड में भर्ती एक माह की बालिका नन्ही पूर्णिमा के स्वास्थ होने पर बाल कल्याण के आदेश पर बुधवार को किशोर न्याय (देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत सेवाभारती मातृछाया (शिशु गृह) बीरेन्द्र वाटिका भिण्ड के सुपुर्द कर दिया गया है।
इस बालिका को मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. जेएस यादव, सिविल सर्जन डॉ. आरके मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास पवन तिवारी, बाल संरक्षण के अधिकारी अजय सक्सेना, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनुजकांत उदैनिया, बाल कल्याण समिति सदस्य- सीमा शर्मा, इन्द्रजीत शर्मा, कौशलेष सिंह आदि सभी के समक्ष सेवा भारती मातृछाया शिशुगृह के सचिव संतोष कुमार गुप्ता, सहप्रबंधक आदित्य श्रीवास्तव, यशोदा-इंदुदेवी को जिला सेवा प्रमुख बृजमोहन शर्मा, विभाग सेवा प्रमुख गजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया। नन्हीं पूर्णिमा के संस्था में प्रवेशोत्सव को बड़े ही साज-सज्जा, वैलून, रंगोली फूलमाला, आरती लक्ष्मी मंगल पूजन के साथ प्रवेशित किया गया। सेवाभारती के अध्यक्ष अरुण जैन, सचिव उमेश सिंह एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप सोनी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।







