– रहवासियों की बढ़ी मुसीबत, पशु पक्षियों पर भी मंडराया संकट
भिण्ड, 12 नवम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित मॉन्डलेज (केडवरी) इंटर नेशनल कंपनी गंदा दूषित बदबूदार जल प्रदूषण छोड़कर रहवासियों के लिए मुसीबत बन रही है। कंपनी द्वारा भारी मात्रा में गंदा बदबूदार पानी बाहर नाले में छोड़ा जा रहा है, जिससे दुर्गंध और बीमारी फैल रही है। दूषित पानी के चलते राह चलना भी दुश्वार हो रहा है, कंपनी के दूषित पानी से उठ रही दुर्गंध और मच्छरों के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। श्वांस, दमा, उल्टी, बुखार, आंखों में जलन जैसी बीमारियों के शिकार हो रहा है, इतना ही नहीं कंपनी के पानी से मूक जानवर भी चपेट में आ रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं।
गांव में भरा कंपनी का पानी
फैक्ट्री के पास ही स्थित खुमान का पुरा गांव में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के मैदान में कंपनी का दूषित पानी भर गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है, तो वहीं आंगनबाड़ी के बच्चे भी खेल मैदान में खेलकूद नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय निवासी सुरेन्द्र गौड ने बताया कि कंपनी प्रबंधन सारे नियम कायदों को ताक पर रख दूषित पानी छोड़कर रहवासियों को बीमार बना रहा है। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों शिकायत करने की बात कही। तो वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सचिन शर्मा ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और भिण्ड कलेक्टर को कंपनी के विरुद्ध शिकायत करने की बात कही है।
दूषित पानी मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा
चिकित्सकों के अनुसार क्षेत्र में प्रदूषित पानी पीने से मनुष्यों में जठरांत्र संबंधी बीमारियां हो सकती हैं, जैसे कि दस्त, उल्टी और पेट दर्द एवं स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। प्रदूषित पानी जमीन के माध्यम से भूजल में रिस सकता है, जिससे पीने के पानी के स्त्रोत भी दूषित हो सकते हैं।
इनका कहना है:
”केडवरी कंपनी द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषण के संबंध में मुझे भी जानकारी मिली है, कंपनी पूर्व में भी प्रदूषण छोड़ने के मामले में विवादों में रह चुकी है। प्रदूषण से क्षेत्र की आबो हवा खराब हो रही है। प्रदूषण छोड़ रही कंपनियां की लिस्ट तैयार कर ली है मामला विधानसभा में उठाऊंगा।”
केशव देसाई, विधायक गोहद







