सांसद संजना को राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी मप्र बनाए जाने पर कांग्रेस ने दी बधाई

भिण्ड, 12 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भरतपुर सांसद संजना जाटव को एआईसीसी सचिव व सह-प्रभारी मप्र बनाए जाने पर कांग्रेसजनों ने बधाई दी है।
जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संजना जाटव के कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व सह-प्रभारी मप्र बनाए जाने से प्रदेश संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और वह कार्यकर्ताओं की बात को अच्छे से शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का काम करेगी। जाटव की नियुक्त पर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, उपाध्यक्ष महेश जाटव, सोशल मीडिया एवं आईटी सेल जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया, कार्यालय प्रभारी आरएस गोयल, संगठन मंत्री इरशाद अहमद, केदार कौशल, वाहिद अली, शैलू कौशल आदि ने बधाई दी है।