रावतपुरा पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

भिण्ड, 12 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादवके निर्देशन में, एएसपी संजीव पाठक एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना रावतपुरा पुलिस ने बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के दो आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को फरियादिया ने थाना रावतपुरा में शिकायत की कि आरोपियों ने ज्वार के खेत में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से उपनिरीक्षक कमलकांत दुवे थाना प्रभारी रावतपुरा द्वारा आरोपियों के सभी संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों के यहा दविश दी गई। बाद आरोपियो को बिजौरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा घटित अपराध के बारे में पूछताछ की तो आरोपियो ने जुर्म स्वीकार किया। जिन्हें न्यायालय लहार में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलकांत दुवे, सउनि मुकेश कुमार, प्रधान आरक्षक मयंक भदौरिया, आरक्षक संजय दुवे, भगवान सिंह, सूरज खरे, शिवम तोमर, रविन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।