प्रधानमंत्री आवास राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

भिण्ड, 31 अक्टूबर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा प्रधानमंत्री आवास राजमिस्त्री प्रशिक्षण का 30 दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकनकर्ता रमन भदौरिया ने मूल्यांकन किया।
निदेशक संजीव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनको प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संकाय धीरेन्द्र श्रीवास्तव, संकाय कीर्ति शर्मा, कार्यालय सहायक राहुल ओझा एवं सतीश बघेल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संकाय धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं कीर्ति शर्मा ने जानकारी दी कि संस्थान के माध्यम से 64 प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क करवाए जाते हैं। शीघ्र ही मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिक वाहन रिपेयरिंग, कस्टम ज्वैलरी बैच प्रारंभ किए जा रहे हैं। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर रखी है, आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस स्टैण्ड के सामने पशु चिकित्सालय के पास भिण्ड में संपर्क करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9806780090 पर संपर्क करें।