भिण्ड, 20 जुलाई। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम जमसारा में एक व्यक्ति ने एक युवक पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। गोली उसके दाहिनी भुजा में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 109(1) बीएनएस के तहत अपराध क्र.121/25 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नरोत्तम पुत्र अमृतलाल नरवरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम जमसारा ने पुलिस को बताया कि विगत दिवस वह अपने घर के बाहर था। इसी दरम्यान उसी के गांव का रहने वाला राजा खान आया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से उस पर गोली चला दी, जो उसके दाहिनी भुजा में लगी। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रंजिश के चलते किए हवाई फायर, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भीकमपुरा में रंजिश के चले दो आरोपियों ने फरियादी के घर के बार गाली गलौज कर कट्टे से हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 125, 296, 151(1), (3)(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी सत्यम पुत्र पुष्पेन्द्र राजावत उम्र 21 साल निवासी ग्राम भीकमपुरा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में रंजिश के चलते आरोपीगण पवन राजावत निवासी ग्राम हीरापुरा, मोनू यादव वार्ड क्र.15 बिजलीघर के पास लहार ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों कट्टे से हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दे डाली।