दुर्घटनाओं में प्रौढ की मौत, दो लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 20 जुलाई। जिले के फूफ, गोहद एवं आलमपुर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक प्रौढ व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी वाहना चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फूफ थाना पुलिस को आदित्य कुमार रावत पुत्र अभिलाख प्रसाद उम्र 36 साल निवासी मेला ग्राउण्ड के सामने जमुना नगर भिण्ड ने सूचना दी कि शनिवार का उसके पिता अभिलाख प्रसाद पुत्र झल्लू रावत उम्र 59 साल कहीं जा रहे थे, तभी वैष्णवी ऑयल मिल के सामने भिण्ड-इटावा रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं गोहद थाना पुलिस को फरियादी पुत्तेलाल प्रजापति उम्र 70 साल निवासी ग्राम निवरौल ने बताया कि शनिवार की सुबह वह कहीं जा रहे थे, तभी जोगियन का पुरा के पास ईको वाहन क्र. एम.पी.07 जेड.एच.5234 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर आलमपुर थाना पुलिस को फरियादी बंटी पुत्र संतोष दौहरे उम्र 27 साल निवासी गांगेपुरा ने बताया कि गत 15 जुलाई को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जी.2925 से कहीं जा रहा था, तभी तिमौली मोड के आगे ग्राम गांगेपुरा रोड पर सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी.1761 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।