अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 26 मार्च। जनकगंज थाना पुलिस ने वारदात की नियत से खडे हथियारबंद बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जब्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने एवं खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध जिले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई के दौरान सोमवार को थाना जनकगंज पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति वारदात की नियत से कट्टा लिए सब्जी मण्डी लक्ष्मीगंज पर खडा हुआ है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने थाना जनकगंज पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई करने हेतु भेजा। पुलिस टीम को सब्जी मण्डी लक्ष्मीगंज के पास मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने ग्राम द्वारिकापुरी थाना दिमनी जिला मुरैना, हाल शशी अग्रवाल का मकान जाग्रति नगर लक्ष्मीगंज ग्वालियर का होना बताया। पुलिस ने बदमाश की तलाशी ली तो उसकी कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसा मिला, जिसको खोलकर देखा तो चेंबर के अन्दर एक जिंदा राउण्ड लगा हुआ मिला। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उसके पास से मिला 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के विधिवत जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना जनकगंज में अपराध क्र.163/25 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और अवैध हथियार रखने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सूबेदार सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक हरप्रसाद शर्मा, कल्याण यादव व आरक्षक राजेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।