विधायक कुशवाह जेयू के कार्य समिति सदस्य नामांकित

भिण्ड, 26 मार्च। मप्र विधानसभा द्वारा भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का कार्यसमिति सदस्य हेतु नामांकन किया गया है। विधायक कुशवाह के नामांकन हेतु विधानसभा में प्रस्ताव विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने रखा तथा समर्थन विधायक नरेन्द्र प्रजापति द्वारा किया गया।

गोहद में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 28 को

गोहद। सेवार्थ जन कल्याण समिति के तत्वावधान में गोहद चौराहा वार्ड क्र.17 में शा. अरविंद महाविद्यालय के पीछे स्थित शाप्रावि सेवार्थ पाठशाला केन्द्र पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 28 मार्च शुक्रवार को शाम पांच से छह बजे के मध्य किया जाएगा।
आयोजन कर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता ‘स्वच्छ गोहद, हरा गोहद’ पर आधारित होगी, जिसमें नामांकित चित्र, नारे तथा विषय पर आधारित चित्र छात्रों द्वारा बनाए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए चार समूह बनाए गए हैं। समूह एक में कक्षा एक व दो के छात्र, समूह दो में कक्षा तीन, चार एवं पांच के छात्र, समूह तीन में कक्षा छह एवं सात तथा समूह चार में कक्षा आठ, नौ एवं 10 के छात्र शामिल होंगे। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छा9ों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।