भिण्ड, 26 मार्च। मप्र किसान सभा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने किसान हितों को लेकर गोहद एसडीएम पराग जैन को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर करीब चार दर्जन किसान सभा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करीब चार दर्जन किसान सभा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गोहद गोलंबर पर बुधवार को एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। तत्पश्चात गोहद एसडीएम को एक ज्ञापन भेंट किया। जिसमें एंचाया में किसान गप्पू की खडी फसल काटने एवं खेतों को असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जाने के किए जा रहे प्रयास को रोकने, गोहद में पेयजल संकट हल करने, पीडित नरोत्तम को सरकारी सहायता देने, ग्राम खडेर में असामाजिक तत्वों द्वारा सरसों को झुराने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने आदि की मांग की गई।
इस अवसर पर पूर्व गोहद नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमनारायण माहौर, माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, किसान सभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कुशवाह, किसान नेता वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, महिला समिति नेता शोभा माहौर, डीवाय एफआई नेता भूपेन्द्र सिंह गुर्जर के अलावा हेतराम माहौर, कन्हैया लाल माहौर, नरसिंह कुशवाह, नारायण माहौर, ज्ञानश्री बाई, प्रतापी कुशवाह, राधाबाई, भारती प्रजापति, नेमादेवी, मुन्नीबाई, सरोज श्रीवास, बेटू माहौर आदि किसान सभा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।