युवा संगम रोजगार एवं अप्रेंटेशिप मेला आयोजित
भिण्ड, 26 मार्च। शा. पॉलीटेक्निक कॉलेज भिण्ड में रोजगार कार्यालय, शा. आईटीआई, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज भिण्ड द्वारा संयुक्त रूप से युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटेशिप मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 171 आवेदकों ने पंजीयन कराया।
मेले में उपस्थित कंपनी एसआईएस सिक्योरिटी नीमच द्वारा 19, एलआईसी भिण्ड द्वारा 21, सावरिया बायो फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स निवाडी द्वारा 20, शिवशक्ति बायो टेक गुजरात द्वारा 26, नौकरी फाई डॉट कॉम द्वारा 21, सीआईई बैंगलोर द्वारा 6, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा 5, टेकफेब इंडिया भोपाल द्वारा 10, एमआरएफ द्वारा 20, इस प्रकार कुल 148 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया।