भिण्ड, 10 मार्च। ग्राम नसरोल में बहुजन समाज जनजाति सम्मेलन के माध्यम से जिला प्रभारी डॉ. सुनील पवैया, दलवीर जाटव, प्रशांत अर्गल, विश्वनाथ गोयल, जमुनाप्रसाद, बिसंबर मौर्य, राजेश बौद्ध ने आस-पास के लगभग 20 गांव के बहुजन समाज के लोगों को इकट्ठा करके बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के आधार पर फिर से बहुजन समाज पार्टी में जोडने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा और पुराने समय में रही कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों को उजागर किया और बहुजन समाज के लोगों से अपील की कि बहुजन समाज पार्टी के जनाधार को बढाओ, आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी मप्र ही नहीं पूरे भारत में विकल्प बन के उभरेगी। आज पूरा देश कांग्रेस और भाजपा के झूठे वादों के खिलाफ तीसरा विकल्प बहुजन समाज पार्टी के रूप में देख रहा है। लोगों ने उत्साह के साथ दोबारा से बहुजन समाज पार्टी में सदस्यता ली और आम जनता से कहा कि हमने इस विधानसभा में बारी-बारी से भाजपा का विधायक और सांसद भी देख लिया। कांग्रेस का विधायक भी दो बार से देखा, लेकिन दलित पिछड़े गरीब किसान मजदूर व्यापारी हर वर्ग को ठगने का काम किया। आज जनता अपने आप को इन विधायकों से छला महसूस कर रही है। अब वर्तमान और पूर्व में रहे मंत्री सांसद विधायकों की बहकावे में नहीं आएंगे और बसपा से इस बार गोहद विधानसभा में विधायक बनाकर भेजेंगे येसी प्रतिज्ञा ली।