भिण्ड, 09 मार्च। मेहगांव थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम जीसकपुरा में हुए हत्याकाण्ड के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की एक बन्दूक व 5 जिन्दा राउण्ड जब्त किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एक मार्च को फरियादी देवेन्द्र सिंह ने अपने भाई रविन्द्र नरवरिया की गोली मारकर हत्या करने की शिकायत पर आरोपीगण के विरुद्ध थाना मेहगांव में अपराध क्र.64/2025 धारा-190, 191(2), 191(3), 296, 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक शक्तिसिंह यादव के अगुआई में टीम गठित करके आरोपियों की पतारसी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। टीमों द्वारा लगातार तलाश के प्रयासों के बाद शनिवार को रात्रि में हत्याकाण्ड के दो मुख्य आरोपीगणों को ग्राम कनीपुरा मोड गोहद चौराहा से गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की एक बंदूक व 5 जिन्दा राउण्ड 12 बोर के ग्राम गढी बम्बा के पास से बरामद कर सील बंद किए गए तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।