भिण्ड, 09 मार्च। नॉर्दर्न क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल रविवार को सूर्या रोशनी के प्रांगण में खेला गया। जिसमें मॉन्डिलेज कैडबरी और सूर्या रोशनी के बीच मैच खेला गया, जिसमें सूर्य रोशनी ने जीत हांसिल की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंबल जोन डीआईजी कुमार सौरभ ने क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में कहा कि आज क्रिकेट मैच देख कर मुझको बहुत अच्छा लगा। क्योंकि वर्किंग के साथ-साथ खेल भावना से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहता है एवं सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न रहती है। पूर्व में सभी ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इसी क्रम में एचआर फार्म संगठन अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 1992 से लगातार चलता आ रहा है। हार जीत तो जिंदगी में लगी रहती है, खेल भावना हमेशा रहनी चाहिए। इसी क्रम में पूर्व वाइस प्रेसिडेंट सूर्या रोशनी के बीके वेहरा समस्त खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए हर फॉर्म में जितनी भी टीमों ने भाग लिया है, सभी का में स्वागत करता हूं, क्योंकि इस वर्ष 16 टीमों ने भाग लिया, 31 मैच खेले गए। क्रिकेट टूर्नामेंट का बेस्ट बेस्टमैन अवार्ड सूर्या रोशनी के कप्तान भानु बिष्ट रहे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 238 रन बनाए। ऐसे ही वेस्ट बोलिंग का अवार्ड अनुराग मिश्रा को दिया गया, 14 विकेट लिए। टूर्नामेंट कार्यक्रम को सूर्य रोशनी प्लांट हेड तपन कुमार बंदोपाध्याय, मालनपुर पूर्व सरपंच, भाजपा उपाध्यक्ष ग्वालियर सुरेन्द्र शर्मा और कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट भगवान सिंह वैश्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रीम के एचआर हेड योगेश सिंह चौहान द्वारा किया गया। आभार सूर्या रोशनी के जनरल मैनेजर मुकुल चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।
विक्रांत यूनिवर्सिटी कुलपति राजेश सिंह राठौड ने कहा कि आज बडे गौरव का विषय है कि हमें भी क्रिकेट टूर्नामेंट बोलने का मौका मिला, मैं किसी कारण वश यह टूर्नामेंट हमारे विक्रांत यूनिवर्सिटी प्रांगण में नहीं हो पाया है, जिसका मुझे खेद है। ग्वालियर से आए पत्रकार विनय अग्रवाल ने चीनीज भाषा में दर्शकों कोमट्री का आनंद दिया। क्रैंपटन सीजी पावर के जगवीर सिंह राठौर, सूर्या रोशनी से संजय सिंह कुशवाह को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश तिवारी, अभिषेक प्रदशी आनंद शर्मा, अतुल शुक्ला, एडवोकेट चित्ता, मुकुल राय, धर्मवीर शर्मा, मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी, पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।