-गोहद विधानसभा की बैठक आयोजित
भिण्ड, 08 मार्च। गोहद विधानसभा के गोहद ग्रामीण, मालनपुर, चितौरा एवं मौ मण्डल की बैठक भाजपा अजा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य के विशिष्ट आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया की अध्यक्षता में चक्रधारी मैरिज गार्डन में संपन्न हुई। मंच पर समर्पण निधि संयोजक रमेश दुबे, शिवप्रताप सिंह, सज्जन यादव, मुकेश कौशल, विवेक जैन, दीपक तोमर, रामख्त्यार सिंह, गुर्जर, उदयसिंह कुशवाह, अर्चना शर्मा, उमा राठौर, सुमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
चक्रधारी मैरिज गार्डन में गोहद विधानसभा की समर्पण निधि विषय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि सन 1951 में भाजपा की स्थापना हुई उस समय से कार्यकता पार्टी की विचारधारा कोजनजन तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं। पार्टी को शिखर तक पहुंचाने में कार्यकर्ता का खून पसीना लगा हुआ है। कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही पार्टी 21 राज्यों में सत्ता में है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि पार्टी की व्यवस्थाओं का संचालन कार्यकर्ताओं के सहयोग से होता है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी का तन मन एवं धन से सहयोग किया है।