कलेक्टर कार्यालय की ओर से आदिम जाति कल्याण विभाग के विद्यालय को प्रदाय किए 6 प्रोजेक्टर

कलेक्टर कार्यालय की ओर से आदिम जाति कल्याण विभाग के विद्यालय को प्रदाय किए 6 प्रोजेक्टर
हरदा: कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई गणमान्य व्यक्तियों, खिलाड़ियों ,मीसा बंदियों ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदि की बैठक में कलेक्टर कार्यालय परिवार की ओर से 6 प्रोजेक्टर आदिम जाति कल्याण विभाग के विद्यालय को प्रदाय किए गए l श्यामइंद्र जयसवाल अपर कलेक्टर हरदा व कलेक्ट्रेट कार्यालय हरदा की ओर से 21 तारीख को आरंभ हो रहे सात दिवसीय वैक्सीन महा अभियान में जनता को आकर्षित एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से उपहार के स्वरुप में प्रदाय की जाने वाली  सामग्री के रूप सैनिटाइजर मास्क आदि सामग्री दान के रुप में सीएमएचओ श्री जय सानी महोदय को प्रदाय की गईl *उपरोक्त सामग्रियां लगभग एक लाख 51000 की अनुमानित कीमत  की थीl*
इसके उपरांत मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से भी उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए दवाइयां सैनिटाइजर मास्क आदि सीएमएचओ एवं सीएस को प्रदाय किए गए उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता जी ,एडीएम श्री जी पी सैयाम , एडिशनल कलेक्टर श्री जयसवाल , डीएफओ श्री नरेश दोहरे उपस्थित थेl