चम्बल भवन में जनसुनवाई में 03 आवेदनकर्ताओं को सुना गया

मुरैना 04 फरवरी:-  चम्बल भवन मुरैना में ग्वालियर-चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में पंचायती राज के उपसंचालक श्री अशोक निम ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान 03 आवेदकों की समस्याओं को सुना। पंचायती राज के उपसंचालक श्री निम ने 03 आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया।