61 वाहनों से बसूले गए 30 हजार 600 का जुर्माना, स्कूली वाहन चालकों को दिए गए निर्देश
भिण्ड, 03 फरवरी। उच्च न्यायालय मप्र के आदेश के पालन में व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची के निर्देशन में लहार कस्बे में स्कूली एवं अन्य वाहनों की चेकिंग हेतु चलित न्यायालय का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट लहार मनोज कुमार भाटी द्वारा किया गया। जिसमें नियमों का उल्लघंन करने वाले 61 वाहन चालकों से 30 हजार 600 रुपए का अर्थदण्ड वसूल किया गया। स्कूली बच्चों को ले जा रहे वाहनों पर भारी जुर्माना लगाते हुए भविष्य में नियमों का पालन करते हुए बच्चों को सुरक्षित ले जाने के निर्देश दिए। चैकिंग में न्यायिक कर्मचारीगण शेरसिह दिवाकर, विपिन दोहरे, रवि वर्मा, अंकुर सक्सेना, विवेक टांक और उपनिरीक्षक लहार मुंशीलाल डोंगर, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर, सुभाष जाट, राघवेन्द्र सिंह, जयकुमार, श्याम गुर्जर, मोहित, रश्मि व रानी मौजूद रहे।