भिण्ड, 01 फरवरी। मालनपुर नगर के वार्ड क्र.13 में शीतला माता मंदिर के बगल के मकान में किराए से रह रहे युवक जीतू सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी समथर जिला झांसी जो की अनिल यादव के मकान मैं रहता था जो की मार्बल कंपनी में नौकरी करता था जो कि शुक्रवार-शनिवार की रात पंखे पर कपडे से फंदा डाल आत्महत्या कर ली।
जानकारी अनुसार मृतक जीतू सोनी के रिश्तेदार जो कि रिश्ते में मामा की लडकी है और उनके पति के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई की मैं ड्यूटी से सुबह अपने पडोस के मकान में किराए से रहता हूं लेकिन सुबह आठ बजे के आसपास हमें जानकारी मिली कि जीतू जिस मकान में रहता है वहां काफी भीड है तो हम दोनों आदमी वहां पहुंचे जहां देखा कि जीतू का कमरा अंदर से बंद था। उसको कई बार धक्का मार कर आवाज देकर खुलवाना चाहा लेकिन खोला नहीं गया। जब तक वहां और भी भीड इखट्ठी हो चुकी थी। तो गेट की सास से देखा गया कि जीतू पंखे पर किसी कपडे से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है। हमने 100 नंबर को भी कॉल किया कई बार किया लेकिन कॉल बिजी जा रहा था, फिर मैंने स्थानीय लोगों द्वारा मदद मांगी तब जाकर मालनपुर थाना प्रभारी का नंबर प्राप्त हुआ तब जाकर पुलिस कहीं पहुंची। इसी दौरान मालनपुर पुलिस वहां पहुंची जिन्होंने पूरी जांच पडताल कर बॉडी उतार लोडिंग गाडी से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।