महाआरती, 56 भोग की झांकी व ज्योत दर्शन के होंगे
भिण्ड, 12 नवम्बर। नगर दबोह में हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव 12 नवंबर मंगलवार को धूमधाम के साथ कोंच रोड पर गल्ला मंडी कार्यालय के आगे मनाया जाएगा। जिसमें शाम 6 बजे से विधिविधान से बाबा श्याम का पूजन, महाआरती, छप्पन भोग की झांकी, ज्योत दर्शन के दर्शन होंगे।
ज्ञात रहे नगर के मुरली मनोहर सेवा मण्डल व श्याम प्रेमियों एवं नगर वासियों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। आपको बता दें कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है। फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन बाबा खाटू श्याम को श्रीकृष्ण ने श्याम अवतार होने का वरदान दिया था। इसलिए बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि बाबा श्याम की महाआरती के बाद भक्तो को भंडारा प्रसादी भी वितरण की जाएगी, जिसमें हजारों श्याम प्रेमी,धर्म प्रेमी बंधु भंडारा ग्रहण करेंगे।