भिण्ड, 01 नवम्बर। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनगढ वाली माता मन्दिर पर भाईदूज के अवसर पर लगने वाले विशाल मेला में दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के लाखों दर्शनार्थी आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग से गुजरते हैं। रतनगढ माता मन्दिर पर माता के दर्शन करने के पश्चात भगुआपुरा-आलमपुर मार्ग से ही वापस लौटते है। रतनगढ माता मन्दिर पर दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों एवं रतनगढ माता मन्दिर से दर्शन कर विभिन्न वाहनों एवं पैदल लौटने बाले दर्शनार्थियों के लिए रतनपुरा से लेकर भगुआपुरा तक कई जगह विशाल भण्डारे आज से शुरू हो जाएंगे।
बताया गया है कि रतनगढ वाली माता मन्दिर पर दर्शन कर लौटने वाले भक्तों के लिए आलमपुर नगर में देभई चौराहे के पास कृषि उपज मण्डी परिसर में जन सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार रतनपुरा तिराहे, गोरा चौराहे सहित अन्य कई स्थानों पर रतनगढ वाली माता मन्दिर पर आने-जाने वाले माता के भक्तों के लिए चाय, नाश्ता एवं विशाल भण्डारे आयोजित किए जा रहे हैं। रतनगढ वाली माता मन्दिर पर लगने वाले लक्खी मेला में दर्शन करने के लिए रतनपुरा-आलमपुर मुख्य मार्ग से दर्शनार्थियों के जाने का सिलसिला शुक्रवार दोपहर दो बजे से शुरू हो चुका था। रतनपुरा-आलमपुर मुख्य मार्ग पर पैदल व विभिन्न वाहनों से रतनगढ वाली माता मन्दिर पर जाने वाले दर्शनार्थियों की कतार लगी हुई थी। दर्शनार्थी माता के जयकारे लगाते हुए रतनगढ माता मन्दिर पर जा रहे थे।