हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें अधिकारी

समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 11 अक्टूबर। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी पीओ डूडा महेश बड़ोले, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा शिकायतों के निराकरण में सही ढंग से कार्य न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करना तय करे सभी अधिकारी, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ, पीएचई, खाद्य नागरिक आपूर्ति, एमपीईबी आदि विभागों अंतर्गत प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सीएम हैल्पलाईन की 100 दिवस से अधिक की लंबित षिकायतों को संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।