विफोस्ट से घर की दिवारें चटकीं, सामान जलकर हुआ राख
भिण्ड, 06 जनवरी। फूफ नगर के वार्ड क्र.सात में एक घर में गैस सिलेंडर फटने की वजह से बृद्ध महिला की मौत हो गई तथा तील लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ मकान की दीवारें भी चटक गईं एवं घरेलू सामान जल कर राख हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.सात चौधरमाना मोहल्ले में मनोज जोशी के घर में गैस सिलेण्डर फटने से 75 वषीय बुजुर्ग महिला कमला जोशी पत्नी स्व. कृष्णमुरारी जोशी आग की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई तथा घर के अन्य तीन सदस्य रंजना जोशी पत्नी योगेश जोशी, खुशी जोशी और राहुल जोशी घायल हो गए। सिलेण्डर में विस्फोट होने की वजह से घर के सभी दरवाजे टूट गए तथा लोहे का जाल, टीनशेड, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, सोफा, जलकर राख हो गए एवं घर की सभी दिवारें चटक कर क्षतिग्रस्त हो गई।
फूफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला के शव को पीएम के लिए पहुंचाया एवं तहसीलदार और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर सिलेण्डर के फटने से विस्फोट होने की वजह से हुए जान-माल का पंचनामा तैयार किया और अग्निकाण्ड नियमों के तहत सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया।