कांग्रेस नेताओं ने बंद कराया मेहगांव बाजार

केन्द्र की जनविरोधी नीतियों को लेकर की नारबाजी

भिण्ड, 27 सितम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश तथा मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर मेहगांव में कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों से निवेदन कर प्रतिष्ठान बंद कराएं और केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
कांग्रेस नेता किसानों के समर्थन में विशाल जनसमुदाय के साथ बाजार में घूमते रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रामअवतार चौधरी ने किया। समापन के बाद कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित अखवार के प्रधान संपादक एएच कुरैशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्ति कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामहरि शर्मा, जिला महासचिव अमित दांतरे (पिंकी), जगदीश शर्मा, सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा कल्लू, पिछड़ावर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर, इलयास खान, नरेन्द्र मिश्रा, मनीष तिवारी, राहुल ढमोले, गिरीश शर्मा, डॉ. ब्रजकिशोर मौर्य, अजमेर सिंह गुर्जर, विकास चौधरी, प्रदीप शर्मा, मनीष शिवहरे आदि उपस्थित थे।

मौ में विधायक ने कराया बाजार बंद

किसानों के भारत बंद समर्थन में गोहद विधायक मेवाराम जाटव के नेतृत्व में मौ बाजार शांतिपूर्ण बंद कराया गया। इस अवसर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके लोगों ने समर्थन किया। सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौ बाजार बंद करने की सूचना से नगर वासियों को अवगत कराया था। इस मौके पर मौ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के डॉ. रणवीर सिंह, अलबेल सिंह यादव, दिलासाराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, राजेन्द्र सिंह, राजीव कौशिक, रामअवतार शिवहरे, संजीव यादव, दीपक तिवारी, दिनेश यादव, धर्मेन्द्र यादव बाबा, इकबाल, छोटेलाल यादव समस्त पदाधिकारी एवं किसान भाई मौजूद रहे।