एकात्म मानव दर्शन का पुण्य प्रसाद है अंत्योदय : डॉ. गुप्ता

जन अभियान परिषद द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 25 सितम्बर। एकात्म मानव दर्शन का पुण्य प्रसाद है अंत्योदय, यदि हमें पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों से सीख लेनी है तो यह मूल मंत्र अपनाना होगा। अंतिम व्यक्ति का विकास ही अंत्योदय है। यह बात मप्र जन अभियान परिषद द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता समाजसेवी चिकित्सक डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। जिसमें अतिथियों द्वारा पं. उपाध्याय के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर विषय विशेषज्ञ के रूप में चौधरी दिलीप सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रो. एवं समाजसेवी इकबाल अली, विद्यावती महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समाजसेवी रामनानंद शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र परिहार, समाजसेवी हर्षवर्धन, रामकुमार सिंह सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह, विकास खण्ड समन्वयक लहार, रौन तथा सीएमसी एलडीपी मेंटर्स व छात्र, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, वॉलियंटर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विकास खण्ड समन्वयक लहार सुनील चतुर्वेदी और विषय प्रवर्तन व आभार प्रदर्शन विकास खण्ड रौन समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर कोरोना काल में कार्य करने वाले वॉलेंटियटर को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।