डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में हुआ 711 तुलसी पौधों का वितरण

समाजसेवियों एवं पंचवटी पौधशाला की शानदार पहल

भिण्ड, 21 सितम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में समाज सेवियों एवं पंचवटी पौधशाला की संयुक्त पहल से शहर के मंशा पूर्ण हनुमान मन्दिर में श्रीश्री 1008 महंत श्री शुभेन्द्र नारायण पुरीजी महाराज (पत्ती वाले महाराजजी) के कर कमलों एवं मन्दिर के पुजारियों द्वारा डॉ. शर्मा के पौत्र देवांशु शर्मा राम और काव्या शर्मा के साथ पूजा अर्चना कर तुलसी के 711 पौधों का वितरण किया गया।

मंशापूर्ण मन्दिर पर तुलसी का पौधा भेंट करते हुए स्व. डॉ. एसबी शर्मा के पौत्र-पौत्री एवं उपस्थित संतगण व समाजसेवी

महाराज जी ने कहा इस पावन पितृ-पक्ष में अपने पूर्वजों को स्मरण करते हुए तुलसी पौध वितरण का पुनीत कार्य अत्यंत सराहनीय है। पूज्यनीय पितृ सदैव कल्याण करेंगे, तुलसी का पौधा जिस घर में होता है वह अपने जीवन में सुख और संतोष से परिपूर्ण होता है। ऐसे पुण्य कार्य करने से हमें अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। डॉ. श्याम बिहारी जी हमेशा सामाजिक कार्यों में पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करते रहे। आज उनकी स्मृति में यह कार्य अनुकरणीय है। सर्वप्रथम उनके नाती देवांशु शर्मा राम और नातिन काव्या शर्मा ने मन्दिर में भगवान के चरणों में तुलसी के पौधों को अर्पित किए।
प्रो. इकबाल अली ने कहा कि आज विश्व शांति दिवस भी है, इस अवसर पर तुलसी वितरण का कार्य शांति और भाईचारे को बढ़ाते हुए दृश्य-अदृश्य, चर-अचर, जड़-चेतन में बसुधैव कुटुंबकम को चरितार्थ करता है। भारतीय सनातन संस्कृति की प्रेरणा से श्राद्ध पक्ष के प्रथम दिन पर डॉ.शर्मा की याद में तुलसी पौधा वितरण धार्मिक कार्य के साथ-साथ पर्यावरणीय संरक्षण का संदेश भी देता है।
इस अवसर पर मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह जादौन, भरत चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन, अनिल शर्मा, प्रो. रामानंद शर्मा, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, कमलेश सेंथिया, डॉ. साकार तिवारी, डॉ. अवधेश सोनी, धर्मेन्द्र शर्मा, कमल किशोर शर्मा, अतिराज नरवरिया, नीरज शर्मा, रामवीर राजावत, अवधेश शर्मा, राहुल शर्मा, धीरज श्रीवास्तव, हसरत हयात, वीरेन्द्र ओझा, राजेश पाराशर सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।