जिले के नागरिकों से टीकाकरण कराने हेतु कलेक्टर ने की अपील

भिण्ड, 14 सितम्बर। कलेक्टर ने जिले में कोविड टीकाकरण के प्रथम टीके से शेष सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराने एवं दूसरे टीके हेतु ड्यू व्यक्ति को अपना दूसरा टीकाकरण नजदीकी केन्द्रों पर आवश्यक रूप से कराने अपील की है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी धात्री एवं गर्भवती माताओं एवं बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों से भी कोविड टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने अपील की है। उन्होंने कहां कि सितंबर अंत तक जिले के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को प्रथम टीकाकरण करने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने कहा कि 17 सितंबर को जिले में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन वृहद स्तर पर होगा जिसमें पात्र शेष बचे व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं दूसरे टीके हेतु ड्यू व्यक्तियों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। उन्होंने भिण्ड जिले के सभी नागरिकों, सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो, सभी स्तर के क्राइसिस दलों एवं पत्रकार साथियों से अपील कर सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने के साथ जिले के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का प्रथम टीकाकरण कराने में प्रशासन का सहयोग देने अपील की है।