मिहिर भोज की प्रतिमा से गुर्जर सम्राट शब्द हटाया जाए

राजपूत करणी सेना ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 10 सितम्बर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मप्र के भिण्ड जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रताप सिंह भदौरिया ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम भिण्ड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रताप सिंह भदौरिया ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत दिनों ग्वालियर में क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार को गुर्जर सम्राट के रूप में अपना पूर्वज बताया, जबकि महाराजा मिहिर भोज एक क्षत्रिय राजा थे। गुर्जर समाज द्वारा भारत के इतिहास में छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं करेगा राजपूत समाज। आज संपूर्ण क्षत्रिय समाज एक झण्डे के नीचे उन सभी समाज विरोधियों के चेतावनी देता है कि इस तरह की मानसिकता अब क्षत्रिय समाज स्वीकार नहीं करेगा और सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार के आगे से गुर्जर सम्राट हटाया जाए। जो कि ग्वालियर झांसी रोड चौराहा पर अनावरण किया गया था और दोबारा से अनावरण किया जाए। उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मप्र की सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष भिण्ड शिवम सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह तोमर, जिला संगठन मंत्री शनी सिंह भदौरिया, जिला महामंत्री गोविन्द सिंह जादौन, सचिन वेस, रामनरेश सिंह जादौन, आशीष सिंह राजावत, गुलशन भदौरिया, वैभव भदौरिया, विक्रम भदौरिया, राहुल भदौरिया, सुंदर भदौरिया, प्रदुमन राजावत, दिग्विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।