मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजनांतर्गत पात्र किसानों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन 31 आमंत्रित

भिण्ड, 25 मई। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड के प्रभारी जीएम ने किसान भाईयों को सूचित कर कहा है कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना मप्र शासन द्वारा लागू की गई है, जिसके अंतर्गत 31 मार्च 2023 की स्थिति पर अल्पकालीन फसल ऋण मूलधन व ब्याज मिलाकर दो लाख रुपए तक वाले किसानों का ब्याज माफ किया जाना है, जिसके लिए पात्र किसानों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन 31 मई तक आवेदन चाहे गए हैं। आवेदन बैंक की 18 शाखाओं व सभी समितियों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इसलिए पात्र किसान भाइयों से अनुरोध है कि आवेदन भरकर अपनी समिति या निकटतम शाखा में प्रस्तुत करें एवं डिफाल्टर श्रेणी से बाहर आएं।
शासकीय निगम/ मण्डल/ अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी (चतुर्थ कर्मचारी छोड़कर), 15 हजार रुपए एवं उससे अधिक प्रतिमाह पेंशन प्राप्तकर्ता (भूतपूर्व सैनिकों को छोड़कर), समस्त आयकर दाता, वर्तमान एवं भूतपूर्व पदाधिकारी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका/ नगर परिषद/ नगर निगम के अध्यक्ष/ महापौर कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष, सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गठित निगम, मण्डल अथवा बोर्ड के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष योजना में पात्र नहीं हैं।
गुरुवार तक जिले की 18 शाखाओं में कुल कृषक 24 हजार 735, कुल प्राप्त आवेदन 6123, पोर्टल पर दर्ज 5650, आवेदन हेतु शेष 18 हजार 612 हैं। जिसमें शाखा दबोह में पात्र कृषक 1779, प्राप्त आवेदन 1087, पोर्टल पर दर्ज 973, आवेदन हेतु शेष 692, शाखा मेहगांव में पात्र कृषक 3735, प्राप्त आवेदन 823, पोर्टल पर दर्ज 823, आवेदन हेतु शेष 2912, शाखा गोहद में पात्र कृषक 1383, प्राप्त आवेदन 551, पोर्टल पर दर्ज 447, आवेदन हेतु शेष 832, शाखा गोहद चौक में पात्र कृषक 1695, प्राप्त आवेदन 459, पोर्टल पर दर्ज 374, आवेदन हेतु शेष 1236, शाखा ऊमरी में पात्र कृषक 825, प्राप्त आवेदन 530, पोर्टल पर दर्ज 449, आवेदन हेतु शेष 295, शाखा मौ में पात्र कृषक 1402, प्राप्त आवेदन 540, पोर्टल पर दर्ज 540, आवेदन हेतु शेष 862, शाखा गोरमी में पात्र कृषक 1485, प्राप्त आवेदन 379, पोर्टल पर दर्ज 379, आवेदन हेतु शेष 1106, शाखा अटेर में पात्र कृषक 1699, प्राप्त आवेदन 333, पोर्टल पर दर्ज 300, आवेदन हेतु शेष 1366, शाखा बरोही में पात्र कृषक 2100, प्राप्त आवेदन 234, पोर्टल पर दर्ज 234, आवेदन हेतु शेष 1866, शाखा अमायन में पात्र कृषक 1059, प्राप्त आवेदन 131, पोर्टल पर दर्ज 102, आवेदन हेतु शेष 928, शाखा पावई में पात्र कृषक 1229, प्राप्त आवेदन 81, पोर्टल पर दर्ज 81, आवेदन हेतु शेष 1148, शाखा फूफ में पात्र कृषक 991, प्राप्त आवेदन 142, पोर्टल पर दर्ज 142, आवेदन हेतु शेष 849, शाखा मिहोना में पात्र कृषक 1028, प्राप्त आवेदन 157, पोर्टल पर दर्ज 135, आवेदन हेतु शेष 871, शाखा लहार में पात्र कृषक 995, प्राप्त आवेदन 405, पोर्टल पर दर्ज 405, आवेदन हेतु शेष 590, शाखा मालनपुर में पात्र कृषक 782, प्राप्त आवेदन 60, पोर्टल पर दर्ज 60, आवेदन हेतु शेष 722, शाखा रौन में पात्र कृषक 780, प्राप्त आवेदन 81, पोर्टल पर दर्ज 76, आवेदन हेतु शेष 699, शाखा अकोड़ा में पात्र कृषक 866, प्राप्त आवेदन 56, पोर्टल पर दर्ज 56, आवेदन हेतु शेष 810, शाखा सुरपुरा में पात्र कृषक 902, प्राप्त आवेदन 74, पोर्टल पर दर्ज 74, आवेदन हेतु शेष 828 हैं।