उपयंत्री को हटाने सरपंचों ने सीईओ को दिया पत्र

समय पर कार्य नहीं करने का लगाया आरोप

भिण्ड, 21 मई। जनपद पंचायत गोहद में पदस्थ उपयंत्री पीएन गोयल के खिलाफ लामबंद होकर सरपंचों ने उन्हें हटाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र दिया है।
सरपंचों का आरोप है कि उपयंत्री गोयल के सुस्त रवैये के कारण पंचायतों का विकास कार्य रुका हुआ है। उपयंत्री न ही कोई एस्टीमेट बनाते हैं और पंचायत का कोई भी कार्य समय पर पूरा नहीं करते है, जिससे विकास की दृष्टि से पंचायतें पिछड़ती जा रही है। सरपंच राय की पाली, खनेता, पिपहड़ी ने उपयंत्री गोयल को उनकी पंचायत से हटाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखा है।

इनका कहना है-

सरपंचों का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करा दिया गया है।
दिनेश शाक्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद