सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को किया सम्मानित

लहार में आयोजित मां मंगला देवी मेला का हुआ समापन

भिण्ड, 19 मई। नगर पालिका लहार द्वारा आयोजित किए गए मेला का गुरुवार को समापन किया गया। मां मंगला देवी मेला परिसर में समापन के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को शील्ड व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। मंच पर स्थानीय कवियों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि वर्ष 1955 में यहां मेला का आयोजन शुरू किया गया था। पहले के समय में ग्रामीण अंचल में बाजार नहीं होते थे, इसलिए ऐसे मेले लगाकर लोगों को एक जगह पर पूरा सामान उपलब्ध कराया जाता था। साथ ही ग्रामीणों को रोजगार भी मिल जाता था। उन्होंने कहा कि अब लहार में नगर पालिका है, इसलिए अगले साल मेला में दुकानों को विकसित कर बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण किया जाएगा। इस वर्ष कई नामचीन कलाकार आए। अगले साल भी ऐसे ही कलाकारों को बुलाया जाएगा, ताकि मेला में लोगों को मनोरंजन का माध्यम मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर मेला मंच पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, खिजर मोहम्मद कुरैशी, शिवनारायण तिवारी, राजकुमार शर्मा, राजू मौल्या, मानवेन्द्र सिंह मोंटी, सरनाम सिंह गुर्जर, एसडीएम नवनीत शर्मा, कमल नोरोजी, राजाबाबू सेंगर, केदार चौधरी, बबलू त्रिपाठी, अजय चौधरी, उमाशंकर खरे, दुबे अखदेवा, सुधीर सक्सेना, अशोक यादव, केशब सिंह, पंकज सबिता, कल्याण पहलवान, सिरनाम तिवारी, हृदेश गोस्वामी, हारून शेख, लकी श्रीवास्तव, राजेन्द्र सक्सेना, मानवेन्द्र शाक्य, ओम पचौरी, रामप्रकाश यादव के अलावा मिहोना, दबोह, लहार नगर पालिकाओं के अध्यक्ष व पार्षदगण मौजूद रहे।