जन अभियान परिषद मेहगांव की प्रस्फुटन समितियों की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

हार्टफुलनेस संस्थान के साथ मिलकर प्रत्येक गांव में दिया जाएगा ध्यान योग का प्रशिक्षण

भिण्ड, 07 मई। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड मेहगांव द्वारा ब्लॉक की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं, नवांकुर संस्थाओं, मेंटर्स की विकास खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं नवागत ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के आतिथ्य में किया गया। रामचन्द्र मिशन/ हार्टफुलनेश संस्थान हैदराबाद और मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर प्रत्येक गांव में योग का कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु हार्टफुलनेश संस्थान के साथ विकास खण्ड मेहगांव में प्रत्येक गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने पर जानकारी दी गई।
विकास खण्ड के पांच सेक्टरों के 104 ग्राम पंचायतों के 203 ग्रामों दो नगर परिषद मेहगांव और गोरमी में योग्य ओर अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम प्रति दिन प्रति सेक्टर के तीन तीन गांवों में ध्यान, प्रणायाम और प्रार्थना के साथ-साथ नर्सरी विकास, जैविक खेती, नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, सौर्य ऊर्जा और ऊर्जा बचत, जल संरक्षण, सबके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन आदि विषय पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी। प्रत्येक गांव में ध्यान व योग को लगातार संचालित करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे। नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों और छात्र-छात्राओं के माध्यम से 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिवस पर हर गांव योग के लिए प्रशिक्षण के साथ ऑनलाइन पंजीयन कर पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का लक्ष्य लिया गया है। इस दौरान अनिल शर्मा, आशीष शर्मा, कमलेश शर्मा, श्यामसुंदर त्यागी, रानी शर्मा, शिवप्रताप नरवरिया, मुकेश कर्ण, कृष्णा बंसल, स्वदेश मिश्रा सहित 60 से अधिक लोग उपस्थित रहे।