कानून व्यवस्था का जायजा लेने भिण्ड पहुंचे चंबल आईजी

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 06 मई। जिले की कानून व्यवस्थां का जायजा लेने चंबल आईजी सुशांत सक्सेना शनिवार को भिण्ड पहुंचे। जहां उन्हने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नवागत एसपी मनीष खत्री से विशेष चर्चा की और फ्लैग मार्च में शामिल हुए।
यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर लहार रोड, हनुमान बजरिया, परेट चौराहे सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सुभास तिराहे पहुंचा। इस दौरान आईजी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रोआप्सी पुलिसिंग के निर्देश दिए गए। इसके तहत आमजन मानस में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण निर्मित करने और पुलिस की सार्थिक उपस्थिति दिन व रात के समय और भीड़भाड़ इलाके और जहां लोगों का आवगमन ज्यादा रहता है, उनके बीच पहुंचकर सुरक्षा एवं विश्वास बनाए रखने के निर्देश दिए है।