इलाज के दौरान प्रौढ़ की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

भिण्ड, 22 अप्रैल। शासकीय अस्पताल गोहद में मरीज की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने तोडफ़ोड़ की। परिजनों ने बताया कि शनिवार को नगर के शासकीय अस्पताल में मरीज नाथूराम पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बूटी कुईया थाना गोहद चौराहा को लेकर परिजन गोहद अस्पताल पहुंचे और वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. नीलेश तोमर को परिजनों द्वारा अधेड़ तबीयत खराब होने की जानकारी दी।
जिस पर चिकित्सक द्वारा परिजनों को पहले पर्चा बनवाने के लिए कहा, लेकिन परिजनों द्वारा डॉक्टर से बार-बार कहा जा रहा था की मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है इसलिए अभी आप तत्काल उनका इलाज प्रारंभ कर दें। पर चिकित्सक द्वारा मृतक के परिजनों के इलाज के आग्रह को नहीं माना और पर्चा बनवाने को कहा। आनन-फानन में ओपीडी पर पर्चा बनवाने के लिए कहा। इसी जद्दोजहद में उपचार मिलने में विलंब होने होने से मरीज की मृत्यु हो जाने का आरोप लगाकर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में लगे जनरल वार्ड के दरवाजों के कांचो की तोड़फोड कर दी। अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी थाने में सूचना दे दी है।