सक्षम द्वारा दृष्टि दूत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित

ग्वालियर, 09 अप्रैल। दिव्यांगों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल जिला ग्वालियर (सक्षम) द्वारा रविवार को दृष्टि दूत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील बुचके की अध्यक्षता में रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में किया गया।
सक्षम ग्वालियर के द्वारा चार महीने से दृष्टि दूत कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक वार्ड पर एक दृष्टि दूत नियुक्ति का प्रावधान रखा गया है, दृष्टि दूत अपने वार्ड क्षेत्र में समाज में लोगों को नेत्र दान के लिए प्रेरित करता है व नेत्र दान करने के लिए अधिसूचित सहमति लेकर समय आने पर उनके परिवार जनों को सूचित कर नेत्र दान को सफल बनाता है। आज के कार्यक्रम में अभी तक 33 वार्ड में दृष्टि दूत नियुक्त किए गए हैं, जो कि बहुत ही सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं व समाज में नेत्रदान के लिए जागरुकता का प्रकाश जला रहे हैं।
सक्षम जिला ग्वालियर का दृष्टि दूत संयोजक नीरज सक्सेना व सह संयोजक अंकित गुप्ता को बनाया गया है, उनके संयोजन में यह कार्य गति पकड़ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतन ज्योति नेत्रालय के चेयरमैन डॉ. पुरेन्द्र भसीन व विशिष्ट अतिथि सक्षम मध्य भारत प्रांत के सह सचिव दिनेश सेंथिया व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संचालन समिति सदस्य श्रीमती अनुका चौधरी थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक सक्षम ग्वालियर के जिलाध्यक व ग्वालियर के वरिष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बुचके एवं डॉ. धनपाल थे, जिन्होंने नेत्र दान से संबंधित सभी जानकारियां एवं नेत्रदान करने की संपूर्ण प्रक्रिया व पद्धति को सभी दृष्टि दूत को विस्तार से बताया व सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सक्षम के मुख्य कार्यक्रम संयोजक सूबेदार मेजर मनोज पांडेय एवं आभार सक्षम ग्वालियर के सचिव डॉ. मयंक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्याक्ष अशोक संत, गोविन्द सिंह पाल, सह सचिव श्रीमती अंजू भदौरिया, श्रीमती ऋतु सक्सेना, श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम अग्रवाल, हैरी गुप्ता, दीपक भदौरिया, अभिनव संत, सागर श्रीवास्तव, डॉ. जीपी सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाह व रोबिन हुड आर्मी के सदस्य उपस्थित थे।