रुद्रवाली माता के दरबार में आज से लगेगा दो दिवसीय भव्य मेला

खूजा, 28 मार्च। ग्राम पण्डोखर में भिण्ड-भाण्डेर हाइवे रोड पर विराजमान रुद्रवाली माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र में हर वर्ष की भांति दो दिवसीय भव्य मेला का आयोजन 29 एवं 30 मार्च तक घूमधाम से किया जाएगा। जिसमें दूर दराज से लोग मैया के दर्शन और मेला देखने आते हैं। यहां भक्तों का तांता सुबह से ही लग जाता है, मां भगवती के दरबार में भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाता है।
वहीं इस मेला के दोरान बैलगाड़ी दौड़ तथा क्षेत्रीय दंगल का आयोजन होता है, जिसमे पण्डोखर सरकार के मंहत श्री गुरुशरण महाराज प्रमुर रूप से शामिल होकर सभी पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए ईनाम देते हैं। वहीं बैलगाड़ी की दौड़ हाइवे रोड पर तीन किमी की दूरी तक होती है। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी रहती है और बैलगाड़ी दौड़ होने तक हाइवे रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी जाती है। वहीं माता के दरबार में जो सच्चे मन से प्रार्थना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।