आओ हम सब प्रत्येक बेटी के स्वाभिमान और उत्थान के अपने संकल्प को दोहराते हैं : परमार

भिण्ड, 24 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार सक्षम युवा मण्डल के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक अटेर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका सपना परमार द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्र.एक भिण्ड के पार्षद प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती गायत्री कांकर, विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी जितेन्द्र सिंह एवं शिक्षिका मधु श्रीवास रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघा प्रजापति ने की। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के साथ कुछ बालिकाओं ने चित्र बना कर अपने हुनर को पेश किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री कांकर ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र सिंह ने बालिकाओं को बताया कि इन्दिरा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार सम्हाला था, इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मेघा प्रजापति ने लड़कियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण के निर्माण के बारे में अपने विचार रखे। इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि मधु श्रीवास ने बालिकाओं के अधिकार और सम्मान के बारे में बात रखी। एनवाईव्ही ब्लॉक अटेर सपना परमार ने बताया कि ये दिवस देश में बालिकाओं की स्थिति को सुधारने और जागरुकता फैलाने के लिए संपूर्ण देश में मनाया जाता है। अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।