विद्यार्थी परिषद का जिला छात्र सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 22 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण करने जा रही है, इसी के निमित्त संपूर्ण भारत के प्रत्येक जिले में जिला अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भिण्ड जिले में भी अधिवेशन एवं छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय सचिव अभय महाजन जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री हिमांशु श्रोती व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुप्रिया तंवर उपस्थित रहीं। भिण्ड जिला संयोजक देवेश पचौरी, नगर अध्यक्ष दीपक त्यागी एवं नगर मंत्री काजल भदौरिया ने मंच साझा किया।
जिला अधिवेशन में हाथी, घोड़ा व ऊंटों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका स्वागत जगह-जगह शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा करके किया। शोभायात्रा के पश्चात परिषद द्वारा खुले मंच का आयोजन किया। जिसमें भिण्ड जिले के युवा छात्र नेताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं युवा नीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उद्बोधन दिया। छात्र नेताओं में सुमित दीक्षित, नित्यम तिवारी, विजय एवं आयुष शर्मा उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में जिलेभर से 2753 छात्रों ने प्रतिभागिता की। जिसमें सूर्या भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, अभय भदौरिया, विनीत तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।