राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को प्रोत्सहान हेतु कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 21 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि भिण्ड में पोस्टर/ पेंटिग/ स्लोगन लेखन/ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर/ पेंटिग/ स्लोगन लेखन/ रंगोली द्वरा समाज एवं परिवार में बालिकाओं के प्रति सोच में बदलाव लाना है। जिससे बालक-बालिकाओं में भेद न करें। बालिकाओं के महत्व के बारे में समाज को जागरुक कराना व बालिकाओं के लिए कल्याण सेवा की दक्षता में सुधार करना, कन्या भ्रण हत्या को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। प्रतियोगिता में विद्याालयीन छात्राओं के साथ प्रचार्य श्रीमती स्नेहलता भदौरिया एवं स्टाफ उपस्थित रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर स्टीकर प्रदाय किए गए, समस्त प्रतिभागियों एवं स्टाफ को स्वल्पाहार प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संरक्षण अधिकारी अजय सक्सैना, लेखापाल आनंद मिश्रा, शर्मा आंकड़ा विश्लेषक जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।