राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पूल बी के पहले मैच में नागपुर टीम रही विजयी

नागपुर के स्पर्श रहे मैन ऑफ द मैच

भिण्ड, 19 जनवरी। दबोह नगर के शा. हाईस्कूल प्रांगण में खेले जा रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल बी का पहला मैच गुरुवार को नागपुर व इंदौर के बीच खेला गया। जिसमे नागपुर ने इंदौर को एक बड़े अंतराल 104 रनों से हरा दिया। नागपुर की ओर से खेलते हुए एक तेज गेंदबाज ने पांच विकेट लिए जो मैन ऑफ द मैच रहे। नागपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 199 रन बनाकर 200 रनों का लक्ष्य रीवा के सामने रखा। जवाब में उतरी इंदौर महज 16.4 ओवरों में 95 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इस प्रकार नागपुर ने इंदौर को 104 रन से हरा दिया। इस मैच में नागपुर के स्पर्श मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्हें नगर परिषद दबोह के अध्यक्ष विमला नरेन्द्र दुधारिया द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस मैदान पर अभी तक खेले गए मैचों में खास बात रही है कि जिसने टॉस जीत है, उसी ने मैच जीता है। मैच का शुभारंभ लहार जनपद पंचायत अध्यक्ष मीना मानवेन्द्र सिंह राजावत उर्फ मोंटू एवं आलमपुर नगर परिषद अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ने किया। सबसे पहले नेताओं ने स्व. मथुरा सिंह के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच का आंखों देखा हाल रजनीश पालीवाल, रामनारायण सर, श्यामू राजौरिया, रामू श्रीवास्तव एवं जीएस कौरव द्वारा सुनाया गया।
ज्ञात रहे कि मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के पिता स्व. मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति दबोह के तत्वावधान में खेला जा रहा यह राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ 22 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सचिव चौ. हाकिम सिंह, संरक्षक नाजिम खान, कोषाध्यक्ष रियाज खान, सहसचिव दबोह नप के पूर्व अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, सनाउल्ला खान, स्कोरर इमरान सर, नीरज यादव, पवन कुशवाह, हिमांशू मुदगिल, दिलीप सोनी, धर्मेन्द्र कौरव धरमू, पंकज शर्मा, संजीव यादव, राकेश रजक आदि लोग मौजूद रहे।