रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पाठक मंच मिहोना की प्रथम गोष्ठी आयोजित

मिहोना/भिण्ड, 21 अगस्त। साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा नवगठित पाठक मंच की रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पहली काव्य गोष्ठी मिहोना नगर में काली माता मन्दिर के पास पूर्व पार्षद ब्रजेश तिवारी के निवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कवि हरीबाबू निराला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रौन से पधारे वरिष्ठ गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनोज बौहरे मंचासीन रहे। गोष्ठी की शुरुआत अतिथि महानुभावों ने मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की। इसके बाद पूर्व पार्षद ब्रजेश तिवारी ने सभी कवियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अगले क्रम में रौन, मिहोना तहसीलों संयोजकों का स्वागत मिहोना के कवियों एवं व्यवसाईयों ने शॉल, श्रीफल, अंग वस्त्र, एवं कलम, डायरी देकर किया। जिनमें पूर्व पार्षद ब्रजेश तिवारी, स्वर्णकार इन्द्रसेन सोनी, कवि हरविलास प्रजापति एवं हरिशंकर गुप्ता प्रमुख रहे।
गोष्ठी में सरस्वती वंदना कवि मुन्नालाल गुप्ता ने पढ़ी। अगले क्रम में शैलेन्द्र विराट ने अपनी पावस पर रचना पढ़ी। ररी से पधारे हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी रचना बिना ब्याव के रह गए सुनाई। तरन्नुम के धनी कवि हरविलास प्रजापति ने बिरह श्रृंगार पर सुन्दर गीत पढ़ा। इसके बाद हास्य के हस्ताक्षर हरीबाबू निराला ने अपनी हास्य छडि़काएं सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। रौन से पधारे मुक्तक सम्राट डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र ने श्रृंगार विधा के दर्जनों मुक्तक पढ़कर गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान कीं। अंत में श्रोताओं की मांग पर उन्होंने कुछ संस्कार के मुक्तक भी पढ़े, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। इस मौके पर श्रोताओं एवं संभ्रांत लोगों में पूर्व पार्षद अनिल बौहरे, प्रदीप राजौरिया, देवेन्द्र पंडा, रवि भारद्वाज, महेश चौहान, डॉ. रघुवीर शर्मा, सुनील बरसेना, मोहल्ले की माताएं, बहिनें उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद ब्रजेश तिवारी ने किया। गोष्ठी सुनने के लिए व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।