एक लाख 15 हजार की स्मैक एवं बाईक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गोहद चौराहा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान की कार्रवाई

भिण्ड, 18 जनवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी गोहद सौरव कुमार द्वारा मादक पदार्थ एवं नशे के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देशानुसार गोहद चौराहा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान थाने के सामने से दो आरोपियों को एक लाख हजार रुपए कीमती स्मैके एवं बाईक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.12/23 धारा 8/21, 8/29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को गोहद चौराहा थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा काले रंग की स्पैण्डर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.जे.7469 को रोका तो दोनों व्यक्ति बाईक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा गया। एक संदेही द्वारा कमर के नीचे एक पीले रंग की थैली छिपाने का प्रयास किया गया। जिसको चेक करते समय आरोपियों के पास स्मैक होने से दोनों आरोपियों से नाम पते पूछे तो उन्होंने अपने नाम संजू उर्फ संजय पुत्र राजाराम जाटव उम्र 29 साल निवासी बूटी कुईया एवं राहुल पुत्र कालीचरण गौड़ उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र.दो गोहद होना बताया। उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक कुल 13.10 ग्राम, मोबाईल, मोटर साइकिल एवं 710 रुपए नगदी बरामद की गई है। जब्तशुदा स्मैक की कीमत करीव एक लाख 15 हजार रुपए है।
इस कार्रवाई में गोहद चौराहा थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र छारी, उपनिरीक्षक कल्याण सिहं यादव, सउनि अव्दुल शमीम, आरक्षक रामनिवास गुर्जर, रामकुमार सिहं तोमर, पंकज सिंह जादौन, अमरदीप चौहान, सैनिक पंचम सिंह, आरक्षक चालक मानसिंह सिकरवार की सरहानी भूमिका रही।