जल जीवन मिशन के तहत सरपंच-सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित

पीएचई विभाग एवं आसीजेपीएस फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

भिण्ड, 18 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की जिला सलाहकार श्रीमती संगीता तोमर एवं समन्वयक प्रदीप कुमार शर्मा एवं मनोज कुमार शर्मा की देख-रेख में जल जीवन मिशन ‘हर घर नल से जल’ के अंतर्गत आसीजेपीएस फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा सरपंच, सचिव का त्रिदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का चौथा बैच 16 से 18 जनवरी तक आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में पेयजल समिति बनाने के नियम व नल-जल योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रशिक्षित किया गया है।
प्रशिक्षण के पहले दिन सुरक्षित जल एवं स्वच्छता का महत्व, जल जीवन मिशन की अवधारणा, योजना और क्रियान्वयन में सभी हितधारकों के अवसर भूमिका एवं जिम्मेदारियां, जिम्मेदार और नेतृत्व के पर्यावरण विकास को सक्षम बनाना, पानी की गुणवत्ता की जांच-परख और निगरानी सामुदायिक भागीदारी ग्राम कार्य योजना तथा उसके क्रियान्वय की जानकारी दी गई। दूसरे दिन विजपुरी ग्राम पंचायत में 14 प्रतिभागी ग्राम पंचायतों ने क्षेत्रीय दौरा (भ्रमण) किया। जहां पर उन्होंने सामाजिक संसाधन मानचित्रण, अनुप्रस्थ भ्रमण समय रेखा, मौसमी मानचित्रण आदि गतिविधियों (टूल्स) द्वारा संबंधित गांव का जन सहभागी आंकलन (पीआरए) किया। ताकि इसे ग्राम कार्य योजना में नियोजित करके जल जीवन मिशन हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

तीसरे दिन क्षेत्र भ्रमण से मिली सीखों का पंचायतवार प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके साथ ही समुदाय द्वारा जलापूर्ति के बुनियादी ढांचे के निर्माण की निगरानी संचालन एवं रख रखाव, पेयजल प्रणालियों के विक्रन्द्रीकृत प्रबंधन के लिए उपयोगिता में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों की भूमिका पर समझ बनाई गई और समापन सत्र में प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण किट प्रतिभागियों को वितरित की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण टीम में हरिभान सिंह, आईईसी से समन्वयक प्रदीप कुमार शर्मा, विष्णु कुमार मिश्र, संदीप वर्मा, विनय कुमार, हर्ष तथा पीएचईडी से जिला सलाहकार श्रीमती संगीता तोमर, जल गुणवत्ता समन्वयक मनोज प्रजापति उपस्थित रहे।