उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के तहत आरोग्य दूत का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आरंभ

भिण्ड, 18 जनवरी। आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत उंमग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत शा. औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में तीन प्रशिक्षण बैच संचालित किए गए हैं। जिनमें शासकीय एवं अनुदान प्राप्त 120 हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री के महिला एवं पुरुष शिक्षकों को आरोग्य दूत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त आरोग्य दूत के रूप में प्रशिक्षित शिक्षक प्रत्येक कक्षा में एक छात्र एवं एक छात्रा को प्रषिशक्षित करेंगे, जोकि अपनी कक्षा में अन्य छात्रों के साथ में उक्त गतिविधि का सप्ताहिक आयोजन करेंगे। उक्त कार्यक्रम की मॉनीटरिंग जिला स्तर से प्रत्येक स्कूल में की जाएगी। उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक एवं नैतिक शिक्षा को निखारना है तथा नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना है।
रीजनल कॉर्डीनेटर रजनीश सक्सैना ने फूड सप्लीमेंट आयरन एवं फॉलिक एसिड के नियमित उपयोग के बारे में अवगत कराया तथा बताया कि उक्त कार्यक्रम का संचालन का उद्देश्य एनिमिया मुक्त भारत का निर्माण करना है। कार्यक्रम का संचालन आरकेएसके जिला समन्वयक वीरेन्द्र वर्मा तथा एडीपीसी शिक्षा विभाग भिण्ड सत्यभान सिंह भदौरिया द्वारा किया जा रहा है। राज्य स्तर से उमंग हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर भोपाल से मॉनीटर वरुण दुबे द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय प्रशिक्षक हरेकृष्ण जोशी, इन्द्रजीत अवस्थी, रामसंजीवन भारद्वाज, ओमशंकर चतुर्वेदी, प्रमोद लोधी, चित्रकांत तिवारी, अखलेश नरवरिया द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्यामनंद तिवारी द्वारा प्रशिक्षण को गुणवत्ता पूर्वक संपादित कराया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम द्वारा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा दी जाएगी, तभी स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा।