महाशिवरात्रि के पावन पर 18 फरवरी को निकलेगी भव्य शिव बारात

लालबत्ती की पालकी में निकलेंगे भोले बाबा, शहर में होगा भव्य स्वागत
शिव बारात की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 जनवरी। इस वर्ष 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में शिव बारात का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि पावन अवसर पर निकलने वाली शिव बारात प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महत्वपूर्ण झांकियों के साथ निकाली जाएगी। जिसका चल समारोह शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल गौरी सरोवर स्थित महाकालेश्वर मन्दिर से प्रारंभ होकर वनखण्डेश्वर मन्दिर पहुंचेगी, जहां शिव और पार्वती का विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा और संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। बाहर से झांकियां लाने की तैयारियां की जा रही है, जो उत्तर प्रदेश से भी झांकियों को भिण्ड में लाया जाएगा, साथ ही बैण्ड बाजे की धुन के साथ भोले बाबा की शिव बारात लाल पालकी में निकलेगी। जगह-जगह पुष्प मालाएं एवं स्वल्पाहार से बारातियों का स्वागत किया जाएगा। शिव बारात आयोजन समिति के पदाधिकारी शहर के सभी समाज के लोगों के बीच पीले चावल देकर उन्हें आमंत्रित करेंगे, ताकि बरात का आकर्षक केन्द्र बने और सर्व समाज इसमें अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करे। शिव बारात का चल समारोह की संत चिलोंगा वाले महाराज एवं अन्य साधु संतों के साथ पूजा अर्चना की जाएगी, उसके बाद बरात प्रारंभ होगी। जोकि गौरी के किनारे, धर्मपुरी, शास्त्री चौराहा, अस्पताल, परेड चौराहा, सदर बाजार, गांधी मार्केट, हनुमान बजरिया, किला रोड होती हुई वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर समापन होगा। उसके बाद शिव और पार्वती का प्रतिकात्मक विवाह होगा।

महाशिवरात्रि पर शिव बारात की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में पूर्व विधायक नेता नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमेश दुबे, श्याम नारायण बाजपेई, सत्येन्द्र पाठक लाला, संदीप मिश्रा, शेखर शुक्ला, अमित जैन, डॉ. शिवकुमार राजौरिया, लटूरी प्रसाद शर्मा, अतुल पाठक, श्याम किशोर दीक्षित, पुष्पेन्द्र तिवारी आदि भक्तगण उपस्थित थे।