कलेक्टर के आश्वासन मेहगांव में चल रहा पार्षदों का धरना हुआ समाप्त

बिजली पानी की समस्या का हुआ निदान, अन्य समस्याओं पर जल्द होगी कार्रवाई

भिण्ड, 16 जनवरी। नगर परिषद मेहगांव के परिसर में विगत दिनों से चल रहा पार्षदों का धरना प्रदर्शन सोमवार को जिलाधीश के आश्वासन पर समाप्त हो गया है। धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार आरएन खरे को पार्षदों ने एक ज्ञापन भी सौंपा। तहसीलदार बताया कि बिजली, पानी की समस्याओं में सुधार हुआ है। अन्य समस्याओं का भी जल्द निराकरण हो जाएगा।
ज्ञातव्य रहे कि जनसमस्याओं को लेकर पार्षदों द्वारा गत 10 जनवरी से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, जो सोमवार को कलेक्टर के आश्वास पर समाप्त हो गया। पार्षदों ने आरोप लगाए कि नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसमें अलाव न जलना, समर सीवल मोटरों, अध्यक्ष एवं सीएमओ की कुर्सी खरीदी, हैण्डपंपों की सामग्री खरीदी, फिनायल, डीटीटी, ब्लीचिंग पाउण्डर, तोलिया कपड़े, स्ट्रीट लाईटे खरीदी में जो व्यापक स्तर भ्रष्टाचार किया गया है, उसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए एवं दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए एवं प्रमुख मांगे पूरी की जाएं। जिसमें गौमाता के लिए चारा, अलाव की व्यवस्था की जाए। नगर में बंद स्ट्रीट लाईटे एवं साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त की जाए। अवैध बसूली बंद की जाए। प्रधानमंत्री आवास में बंचितों को जोड़ा जाए। पानी की नियमित सप्लाई की जाए। पीआईसी की मीटिंग (अवैध) निरस्त की जाए।