चुनावी रंजिश के चलते की फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मामला : ग्राम पचैरा का,16 आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज 

रविंद्र बौहरे

भिण्ड, 15 जनवरी। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पचैरा में पूर्व से चली आ रही चुनावी रंजिश के चलते आरोपियों ने फरियादी पक्ष पर जमकर फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पक्ष के 15 नामजद तथा एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 302, 307, 294, 147, 148, 149 भादवि तथा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मृतक हाकिम त्यागी, धीरेन्द्र उर्फ पिंकू त्यागी एवं अनुज उर्फ गुल्लू त्यागी

जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज उर्फ बंटी त्यागी पुत्र हाकिम प्रसाद त्यागी उम्र 42 साल निवासी ग्राम पचैरा ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी आरोपी पक्ष से पूर्व में चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है, रविवार की सुबह करीब 10 बजे मैं व मेरे पिताजी हाकिम त्यागी, पिंकू त्यागी, गुल्लू उर्फ अनुज त्यागी, लोकेश त्यागी सभी लोग अपने खेत पर जा रहे थे, तभी हम लोग पंचायत भवन के पास पहुंचे, वहां पर पहले से निशांत उर्फ बंटी त्यागी हाथ में रायफल, नरेन्द्र त्यागी रायफल, प्रेमसागर त्यागी अधिया, विवेक त्यागी अधिया, सौरभ त्यागी रायफल, प्रमोद त्यागी कट्टा, जितेन्द्र त्यागी अधिया, गौरव त्यागी कट्टा, अनिल त्यागी फरसा, शिवसागर त्यागी कुल्हाड़ी, प्रशांत उर्फ भोले त्यागी कट्टा, विकास त्यागी फरसा, रामानंद उर्फ बंटी त्यागी अधिया, अनूप त्यागी रायफल, राहुल त्यागी रायफल लिए था व तीन अन्य लोग भी हथियार लिए थे, इन सभी लोगों ने हम सभी को रोका और चुनावी रंजिश पर से पूर्व सरंपच बंटी उर्फ निशांत व सभी आरोपी एक राय होकर हमारा रास्ता रोक कर गंदी-गंदी गालियां देने लगे कि तुम बहुत सरपंची करते हो, आज तुम लोगों को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे, सभी बंटी उर्फ निशांत त्यागी ने बंदूक से गोली मारी, जो मरे पिताजी के सीने में लगी। दूसरी गोली नरेन्द्र त्यागी ने मारी जो हाथ में लगी तथा तीसरी गोली सौरभ त्यागी ने मारी जो मेरे पिताजी के पीठ में लगी। पिताजी वहीं गिर पड़े। तभी राहुल त्यागी ने एक गोली मारी जो पिंकू त्यागी के पेट में लगी, पिंकू त्यागी वहीं गिर गया, उसके बाद एक गोली अनूप त्यागी ने मारी जो गुल्लू उर्फ अनुज त्यागी के सीने में बांई ओर लगी, गुल्लू भी वहीं गिर पड़ा। मैं, रवि, लोकेश अपनी जान बचाकर सरसों के खेत में भाग कर छिप गए थे। सभी आरोपियों ने हम लोगों पर भी जान से मारने की नीयत से फायर किए थे, लेकिन हम लोग बच गए। सभी आरापी चिल्लाकर कह रहे थे कि यह लोग कहां भाग गए, इन्हें भी मारना था, फिर वे लोग वहां से भाग गए। उसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे तो मेरे पिताजी हाकिम त्यागी उम्र 62 साल, धीरेन्द्र उर्फ पिंकू त्यागी उम्र 28 साल व अनुज उर्फ गुल्लू त्यागी उम्र 23 साल तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिर हम लोग मुकेश त्यागी, महेश त्यागी, रामवीर त्यागी मौक पर आ गए, फिर इन सभी के सहयोग से अपनी गाड़ी में लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस ने फरियादी मनोज उर्फ बंटी त्यागी की रिपोर्ट पर आरोपीगण निशांत उर्फ बंटी पुत्र नरेन्द्र त्यागी, नरेन्द्र पुत्र धनीराम त्यागी, प्रेमसागर पुत्र धनीराम त्यागी, विवेक पुत्र शिवसागर त्यागी, सौरभ पुत्र रामदत्त त्यागी, प्रमोद पुत्र रामदत्त त्यागी, जितेन्द्र पुत्र राजकुमार त्यागी, गौरव पुत्र अनिल त्यागी, अनिल पुत्र सूर्यनारायण त्यागी, शिवसागर पुत्र जसवंत त्यागी, प्रशांत उर्फ भोले पुत्र रामकुमार त्यागी, विकाश पुत्र कमलेश त्यागी, रामानंद उर्फ बंटी पुत्र रामसिया त्यागी, अनूप पुत्र गब्बर त्यागी, राहुल पुत्र संयम त्यागी एवं एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव में दहशत का माहौल

तीन लोगों की हत्या की वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। दो दर्जन से अधिक पुलिस बल गांव में तैनात हो गया है। मृतकों के घरों पर नाते रिश्तेदार व समर्थकों का जमावड़ा लगा है। इधर पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

मेहगांव बीएमओ के घर पथराव

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद तीनों घायलों को परिवार वाले मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। यहां बीएमओ डॉ. मनीष शर्मा नहीं मिले। इस पर आक्रोशित लोग बीएमओ के घर पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। हालांकि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रेमसिंह गुर्जर का कहना था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरे युवक की बाद में मौत होना बताया जा रहा है।