कुण्डेश्वर मन्दिर पर हुआ 24 कुण्डीय सूर्य यज्ञ, 1100 आहुतियां देकर सूर्य को किया नमन

भिण्ड, 15 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर इटावा रोड भिण्ड में 24 कुण्डीय सूर्य भगवान यज्ञ का आयोजन किया गया।

मन्दिर पुजारी एवं प्रबंधक विजय महाराज जी ने बताया कि मकर संक्रांति सूर्य भगवान के जन्मोत्सव पर मनाई जाती है, जो आज कई वर्षों बाद रविवार को पड़ी है, इस कारण विशेष महत्व बताया गया है। जो मनुष्य भगवान सूर्य देव को रविवार व्रत आराधना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। इसी तारतम्य में सूर्य भगवान को एक साथ सैकड़ों की संख्या में अर्ध देकर करीबन 250 भक्तों ने 24 कुण्डों में आहुतियां देकर आराधना की, अपने यश, तेज, शौर्य और वीरता की लिए प्रार्थना की। जिसमें यज्ञ आचार्य पं. प्रदुमन शास्त्री द्वारा 1100 मंत्रों से आहुतियां दिलवाई गईं, जो विधि विधान से करीब 10 से दो बजे तक पूर्णआहुति हुई। तत्पश्चात महा आरती की गई, सभी को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें मन्दिर प्रबंधन समिति सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने सहभागिता की।