शरद जी ने सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी : नीरज

समाजवादी पार्टी ने शरद यादव को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 15 जनवरी। समाजवादी आंदोलन के पुरोधा सामाजिक न्याय की बुनियाद को रखने वाले श्रद्धेय शरद यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय भिण्ड पर जिला अध्यक्ष नीरज यादव व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने श्री यादव को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर जिलाधीश नीरज यादव ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शरद जी ने सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी, उन्होंने हमेशा शोषित, वंचित, पिछड़ों के हक की लड़ाई लडऩे का कार्य किया। उनका संपूर्ण जीवन पिछड़ों, शोषित, वंचित के हकों और अधिकारों के लिए समर्पित रहा। वे प्र में जन्मे, उनकी प्रारंभिक पढ़ाई होशंगाबाद में उनके गांव में व उसके बाद बीएससी जबलपुर से की और वह जेल में रहते हुए महज 27 वर्ष की आयु में देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने मप्र के रास्ते उप्र के बदायूं एवं बिहार के मधेपुरा व राज्यसभा में रहे।
श्रृद्धांजलि सभा का संचालन जिला महासचिव अशोक दण्डोतिया ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी नेता देशराज सिंह यादव, गजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव एवं राधामोहन सिंह यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह बघेल, महिला नेत्री सगुना देवी, आशीष यादव, राधामोहन शर्मा, रजनीश नारायण तिवारी, हरेन्द्र सिंह कुशवाह, सत्येन्द्र यादव, वरिष्ठ अभिभाषक चकरनगर मुकेश यादव आदि ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।